Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में सेविकाओं ने केंद्रों में चावल और गैस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष का किया घेराव, सौंपा मांगपत्र

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

सेविकाओं ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, बंद होने के कगार पर पोषाहार

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने केंद्रों में चावल और गैस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सीडीपीओ और 20 सूत्री अध्यक्ष का घेराव किया। वहीं सेविकाओं ने सीडीपीओ और 20सूत्री अध्यक्ष के नाम मांग पत्र सौंपा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सेविकाओं ने 3 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 3 दिन के अंदर यदि चावल और गैस मनिका प्रखंड के सभी 95 आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो सभी आंगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार बंद कर दिया जायेगा।

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि चावल और गैस नहीं रहने के कारण बच्चों को पोषाहार देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सेविकाओं ने कहा कि प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में चावल और गैस की व्यवस्था प्रशासन अभिलंब कराए अन्यथा केंद्र बंद होने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों को इत्तला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में हर हाल में 3 दिन के अंदर गैस और चावल की व्यवस्था करा दी जायेगी।

हालांकि सीडीपीओ वीरेंद्र किंडो जिले में आहूत मीटिंग के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।

मौके पर 20सूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सेविका सविता उरांव, कौशल्या देवी, निकिता कुमारी, सविता देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, अनीता टोप्पो, उर्मिला देवी, संध्या देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।