Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पैतृक संपत्ति बंटवारे के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत, आरोपी गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव में शुक्रवार देर रात संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह पिस्टल लहराते हुए भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस ने आरोपी को चंदवा से गिरफ्तार कर लिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जा रहा है कि मनोज प्रसाद रात में अपने छोटे भाई दिलीप प्रसाद के घर जमीन के कागजात मांगने गया था, जब जमीन के कागजात नहीं दिये तो पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। जिससे गोली दिलीप प्रसाद के गले में जा लगी। दिलीप प्रसाद (50) की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर, मृतक की पत्नी प्रमिला देवी व बेटी संध्या कुमारी ने बताया कि मनोज के पिता व परिवार के अन्य लोगों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिन पहले मनोज का अपने पिता रामदेव साव से विवाद हुआ था, लेकिन उस समय गांव के लोगों ने मामले को सुलझा लिया था। लोगों को लगा कि अब मामला शांत हो गया है।

इसी बीच शुक्रवार की रात मनोज का फिर छोटे भाई से विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान मनोज ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख मनोज पिस्टल लहराते हुए भाग गया। गोली लगने से गांव में दहशत फैल गयी है।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि संपत्ति के विवाद में युवक ने अपने भाई को गोली मार दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।