Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

डीसी ने लातेहार व बालूमाथ के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, योग्य मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का निर्देश

रूपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

चल रहे कार्यो का लिया जायजा

लातेहार : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2023 का कार्य प्रगति पर है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी क्रम में आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां हो रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से जानकारी ली।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त भोर सिंह यादव ने लातेहार अंतर्गत नेवाड़ी पंचायत, बालूमाथ प्रखंड के इचाक, झाबर, मरगलोइया क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी ली। मतदाता सूची 2023 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाय। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे वोटर हेल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और सभी मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी दें और इसके माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत करायें।

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अब तक किए गये कार्यों की बूथवार जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से जल्द से जल्द सभी मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। .

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ, अंचल अधिकारी, बीएलओ समेत अन्य उपस्थित थे।