हजारीबाग: गोला आईपीएल कांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी दोषी करार, गयीं जेल
रामगढ़ : हजारीबाग कोर्ट ने गोला आईपीएल कांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी को दोषी करार दिया है। हजारीबाग कोर्ट ने विधायक ममता देवी समेत अन्य दोषियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 12 दिसंबर को कोर्ट सजा के बिंदु पर फैसला सुनायेगी।
कांग्रेस विधायक ममता देवी को अब इस कांड में कोई राहत नजर नहीं आ रही है। सजा की मात्रा 12 दिसंबर को तय होगी। सरकार की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने मामले की पैरवी की है। अगर कोर्ट तीन साल या उससे ज्यादा की सजा सुनाता है तो उनकी विधायकी भी संकट में पड़ जायेगी।