Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Friday, May 3, 2024
गारूलातेहार

सरकार आपके द्वार: रुद पंचायत में आयोजित शिविर में व्यवस्थाओं का घोर अभाव

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम के तीसरे दिन गारू प्रखंड अंतर्गत रुद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी, बीडीओ प्रताप टोप्पो, अंचलाधिकारी शंभू राम, जिला शिक्षा अधिक्षक प्रिंस कुमार, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, जिप सदस्य जिरामणी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन ख़लीफ़ा समेत अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी। इस शिविर के मौके पर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित कई योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर बीपीओ प्रिंस कुमार, रोजगार सेवक कमलेश सिंह, जेई निर्मल कुमार मोदी, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव शिवनंदन मुंडा, माहुडाबर वार्ड सदस्य खुशबू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

शिविर में व्यवस्थाओं का टोटा, समाचार संकलन करने पहुंचे मीडियाकर्मी रहे घंटों खड़े

रुद पंचायत भवन में आयोजित शिविर में व्यवस्था का घोर अभाव दिखा है। जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे है. आपको बता दे कि कार्यक्रम में समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकारों को बैठने की सुविधा नही दी गयी। लिहाज़ा 11 बजे से शुरू हुए शिविर में मीडिया कर्मी घंटों तक खड़े रहे और कार्यक्रम समापन होने से कुछ देर पहले ही सभी मीडिया कर्मी वापस लौट गये। शिविर में हुई इस लापरवाही को लेकर पत्रकारों में खासा आक्रोश है। जिसे लेकर एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। पत्रकारों को बैठने के लिए कुर्सी और पीने के पानी नहीं देकर व्यवस्थापकों ने चौथे स्तम्भ का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि शिविर की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी गांव के मुखिया पर होती है। तमाम तरह की व्यवस्था मुखिया के जिम्मे होती है। इस लिहाज से शिविर में हुए लापरवाही के लिए मुखिया को दोषी माना जा सकता है।

शिविर में कार्यकर्ताओं ने लगाया JMM का झंडा, चर्चा का बना विषय

रुद पंचायत भवन में आयोजित शिविर में एक नया प्रकरण देखने को मिला है। कार्यक्रम में JMM के गारू प्रखंड अध्यक्ष मंटू मिया ने JMM का झंडा लगा दिया। जिसे लेकर दिन भर चर्चा का विषय रहा। लोगो ने कहा यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही है। बावजूद JMM का झंडा लगाया गया है। यह बात हज़म होने लायक नही है। इधर प्रखंड के तमाम पदाधिकारी शिविर में मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक धांगरटोला पंचायत भवन में भी आयोजित कार्यक्रम में मंटू मिया के द्वारा JMM का झंडा लगाया गया था। लेकिन बाद में दूसरे राजनीतिक दलों और पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कुछेक जगहों को छोड़कर बाकी तमाम जगहों से झंडा हटा दिया गया था। लेकिन रुद में आयोजित शिविर में लगे झंडे को लेकर किसी ने आपत्ति दर्ज नही करायी। लिहाजा शिविर में लगे झंडे को लेकर दिनभर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें