Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

युवक का गर्दन पकड़कर जमीन पर पटका, महिला पर पीछे से झपटा, ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा बाघ

लातेहार : मनिका प्रखंड के बड़काडीह पंचायत के कुमांडीह अमवाटीकर जंगल में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बाघ ने महुआ चुनने वाले दो लोगों को हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं बरवाडीह के चुंगरू ग्राम में शुक्रवार को महुआ चुनने के दौरान में मैनेजर भुइयां को पीछे से बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है।

घायलों में अमवाटीकर गांव निवासी अरविंद उरांव और जोबला गांव निवासी धनपतिया देवी शामिल है। घायल अरविंद का प्राथमिक उपचार स्थानीय निजी क्लीनिक में किया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार भेज दिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद जंगल में अपने महुआ पेड़ के नीचे महुआ चुन रहा था। वह जब तक कुछ समझ पाता अचानक बाघ ने उसके गर्दन पर हमला कर दिया और गर्दन पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। गर्दन से बलाबल खून बहने लगा। बहुत जोर जोर से चिल्लाने भी लगा। इसी बीच आसपास के महुआ पेड़ के नीचे महुआ चुन रहे लोग अरविंद की आवाज सुनकर टांगी, लाठी लेकर दौड़े। लोग जोर-जोर से चिल्लाकर कर ग्रामीणों को बुलाने लगे। दौड़ते हुए ग्रामीण जब तक अरविंद के महुआ पेड़ के नीचे पहुंचते तब तक बाघ उसे पटक कर गर्दन मुंह से दबाये गुर्रा रहा था।

प्राथमिक उपचार कर रहे दिलीप पाल ने बताया कि बाघ का दांत गर्दन में पूरी तरह धंस गया था। ग्रामीण मिट्ठू उरांव, बालेश्वर उरांव, चैतू उरांव समेत दर्जनों ने बताया कि लगभग 4 फीट का बाघ था। जब जोर जोर से हम लोग चिल्लाने लगे तब बाघ उसे छोड़कर भागा। जाते जाते दूसरे महुआ के नजदीक महुआ चुन रही धनपतिया देवी को भी बाघ ने पीछे से दबोच लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीठ पर आधे दर्जन से अधिक टांके लगे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ अभी भी जंगल के आस-पास ही मडरा रहा है। जान-माल को नुकसान पहुंचा सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बचाव की मांग की है। वही मुखिया धनलाल उरांव, समाजसेवी मनीष सिंह, मोहन ठाकुर ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और उचित इलाज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाघ से बचाव के लिए वन विभाग ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराये। बाघ के हमले के बाद आसपास के इलाकों में दहशत व्याप्त है। लोगों को घर से निकलना मुहाल हो गया है।

क्या कहते हैं रेंजर

उक्त संबंध में रेंजर संजय कुमार ने कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

इधर, पीटीआर के रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि बरवाडीह के चुंगरू ग्राम में शुक्रवार को महुआ चुनने के दौरान में मैनेजर भुइयां को पीछे से बाघ ने हमला किया था। बाघ ने उसे जानवर समझ कर उस पर हमला किया। बाघ ने सिर्फ पंजा मारा है, जिसमें वह घायल हो गया है। उसका प्राथमिक उपचार कर एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है। बाद में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। वन विभाग की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

वन विभाग अलर्ट

क्षेत्र में बाघ के द्वारा इंसानों पर हमला किये जाने की खबर के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग की सात टीम बाघ को ढूंढ रही है। इस टीम में तकरीबन 40 वनकर्मी शामिल हैं। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की जा रही है। अकेले एवं अंधेरे में जंगलों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। इसे लेकर गांवों में माइकिंग की जा रही है और पर्चा का वितरण किया जा रहा है।

लातेहार बाघ हमला न्यूज