Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू सिविल सर्जन 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, बिल भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत

अरुनीष सिंह/पलामू

पलामू : पलामू प्रमंडल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सिविल सर्जन ने डेढ़ लाख के बिल भुगतान के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए 50 हजार रुपये की पहली किश्त रिश्वत के तौर पर ली जा रही थी। डॉ. कैनेडी को गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिहार के औरंगाबाद न्यू एरिया निवासी गोल्डन कुमार पिता वकील कुमार सिंह ने अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से एक आवेदन दिया था और बताया था कि उनकी संस्था रशियन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड है। जिसका जिला स्वास्थ्य समिति पलामू की ओर से क्लिनिकल आउटरीच टीम (सीओटी) के लिए दो साल के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है।

संगठन का कार्य पलामू जिले के आवंटित सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन संचालन करना है। संस्था द्वारा अब तक किये गये कार्यों की कुल राशि 1 लाख 47 हजार है। यह भी कहा गया कि डीक्यूएसी द्वारा मामले की जांच और सही पाए जाने के बाद उनके द्वारा संचालित परिवार नियोजन ऑपरेशन का 10 प्रतिशत नियमानुसार भुगतान किया जाना है।

भुगतान को लेकर गोल्डन कुमार जब जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता से मिले तो डीपीएम ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी की ओर से कहा गया है कि एक लाख रुपये रिश्वत के तौर पर देने होंगे, उसके बाद ही अपनी जमा राशि जमा कराएं। बिल और भुगतान और समझौता ज्ञापन रद्द नहीं किया जाएगा। एमओयू की तिथि 6.5.2022 तक थी।

16 सितंबर को सुबह 9 बजे गोल्डन की मुलाकात डॉ. जॉन एफ. कैनेडी से हुई। सिविल सर्जन ने कहा कि एक लाख रुपये दो तो आपका बिल जमा हो जाएगा। साथ ही किए गए कार्यों की जांच के बाद बिल का भुगतान किया जाएगा और एमओयू से संबंधित नए आदेश जारी किए जाएंगे। यह आदेश दो साल तक भी नहीं बदला जाएगा। वादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहता था।

आवेदन के आलोक में एसीबी पलामू ने इसका सत्यापन किया और मामले को सही पाया। मामले में सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू थाना मामला संख्या 10/2022 दिनांक 29.9.2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी। धावादल बनाकर आरोपी को डॉ. जॉन एफ. कैनेडी के उसके चर्च रोड स्थित आवास से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।