Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडल

पर्यावरण की रक्षा में लगे वनवासियों का अहम योगदान : पांकी विधायक

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : जल, जंगल और जमीन बचाने के अभियान में वनवासियों का पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान है।उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने रविवार को पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के सुदूरवर्ती चांपी गांव के लिटिया टोला में आयोजित एक सम्मेलन में कहीं।

जल, जंगल और जमीन बचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहराई सिंह ने की, जबकि आशीष कुमार सिन्हा संचालन कर रहे थे।

वही मुख्य अतिथि डॉ. एस.बी. मेहता ने आगे कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं। इसे बचाने के लिए ग्रामीणों सहित सभी लोगों को आगे आना होगा। हम 50 घरों, आदिवासी खरवार और अन्य समाज के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। जंगल वातावरण को शुद्ध बनाते हैं और बारिश होती है। गांव में बसे ग्रामीण पेड़-पौधों की रक्षा करने वाले देवता हैं।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे। गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है, प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित यह टोला विकास के मामले में काफी पीछे है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, पांकी मंडल अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह, प्रोफ़ेसर वचन ठाकुर, राजेंद्र सिंह चेरो, महेश यादव, अशोक यादव, इंद्रदेव तूरी मौजूद थे। वही विधायक का स्वागत ढोल मांदर और नृत्य के साथ किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *