Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में महिलाओं ने बीडीओ को घेरा, सेविका के चयन में धांधली का आरोप

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

बीडीओ ने दो घंटे का मांगा मोहलत, सर्टिफिकेट जांच का दिया आश्वासन

लातेहार : मनिका प्रखंड के बरवाडीह गांव की महिलाओं ने सेविका चयन में धांधली की जांच की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप बीडीओ बीरेंद्र किंडो के सरकारी वाहन के आगे खड़ी होकर रास्ता जाम कर दिया। बीडीओ के वाहन के आगे लगभग सौ की संख्या में महिलाओं ने बीडीओ पर सेविका चयन में मनमानी का आरोप लगाकर रास्ते से हटने को तैयार नहीं थे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार ने पुलिस बल को घटनास्थल भेजा। पुलिस महिलाओं को रास्ते से हटने का बार बार अनुरोध कर रही थी। लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अडिग थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर प्रमुख प्रतिमा देवी पहुंची और महिलाओं को समझाया। उन्होंने कहा कि सेविका चयन में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी। वहीं उन्होंने बीडीओ से त्वरित कार्रवाई की बात कही। प्रमुख ने पंसस उषा देवी को उस अभ्यर्थी को जिसका फर्जी प्रमाण पत्र बताया जा रहा था मूल प्रमाण के साथ बुलाने को कहा।

प्रमुख के समझाने के बाद महिलाओं ने बीडीओ का रास्ता इस शर्त पर छोड़ा कि आज ही अभ्यर्थी को बुलाया जाय। वहीं सभी महिलाएं बीडीओ का रास्ता छोड़कर प्रखंड कार्यालय में बैठ गई।

क्या था मामला

प्रखंड के बरवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाना था। निर्धारित तिथि 10 सितंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी आंगनबाड़ी सेविका का चुनाव कराने बरवाडीह केंद्र पहुंचे। मौके पर ग्राम सभा में 6 अभ्यर्थियों ने सेविका पद के लिए अपना आवेदन समेत शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।

आवेदन प्रस्तुत करने वालों में से शांति देवी, पार्वती कुमारी, शालू देवी, प्रिया देवी, विमली देवी और रंजू देवी का नाम शामिल है। ठीक उसी वक्त एक अभ्यर्थी के स्नातक प्रमाण पत्र के फर्जी होने का मामला अन्य अभ्यर्थियों ने उठाया और उसकी मूल प्रति की मांग करने लगे। काफी हो हल्ला होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों का आवेदन लिया और प्रखंड कार्यालय पहुंच गए।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने तमाम अभ्यर्थियों को चुनाव से संबंधित रिपोर्ट बताने की बात कही।सोमवार को भी अभ्यर्थियों को न तो जानकारी न ही मूल प्रमाण पत्र दिखाया गया। इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने बीडीओ का वाहन रोककर रास्ता जाम कर दिया।

क्या कहते हैं बीडीओ

बीडीओ बीरेंद्र किंडो ने कहा कि सेविका चयन में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होगी। नियमानुसार सेविका का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के लिए बखेड़ा खड़ा हुआ है। उससे मूल प्रमाण पत्र मंगाई जाएगी। जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।