Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

लातेहार: JJMP को हथियार पहुंचाकर लौट रहा समर्थक दो हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार

राजीव मिश्रा/लातेहार

लातेहार: उग्रवादियों को हथियार सप्लाई कर लौट रहे जेजेएमपी के उग्रवादी कमलेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। कमलेश यादव को मनिका थाना क्षेत्र के डोकी जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने दो बंदूक और 19 गोलियों के अलावे 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के जान्हों गांव का रहने वाला है। वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को यह सूचना मिली थी कि कमलेश यादव मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी जंगल में जेजेएमपी उग्रवादियों को हथियार सप्लाई कर वापस अपने घर लौटने वाला है। सूचना मिलते ही एसपी ने मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गठित टीम

गठित टीम में इंस्पेक्टर सर थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय, आरक्षी विनय कुमार व नौशाद आलम शामिल थे।

चामा व डोंकी के बीच जंगल से हुई गिरफ्तारी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम डोकी जंगल की ओर जाने वाली रास्ते में घात लगाकर बैठ गई। इसी बीच उग्रवादी कमलेश यादव जंगल की ओर आता दिखा। लेकिन जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पडी वह भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और 9 राउंड गोली के साथ-साथ 50 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने एक देशी बंदूक और 10 गोलियां भी बरामद की है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पूर्व मनिका विधायक प्रतिनिधि के घर पर हुई गोलीबारी में था शामिल

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी को जेजेएमपी का उग्रवादी सुशील उरांव के द्वारा 50 हजार रुपए दिए गए थे। गिरफ्तार उग्रवादी पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही 6 उग्रवादी कांड दर्ज हैं। कमलेश यादव ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि कुछ दिन पूर्व मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगा यादव के घर पर गोली चलाने की घटना में शामिल था।