एनीमिया मुक्त भारत: 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को IFB सिरप पिलाने का निर्देश
लातेहार : शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र की सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीपीएम आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया। जिन्हें 6 माह से लेकर 59 माह तक के बच्चे को आईएफबी सिरप सप्ताह में 2 दिन पिलाने का निर्देश दिया गया। वही स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को भी आईएफबी टेबलेट सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शनिवार को खिलाने का निर्देश दिया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में में बालूमाथ सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक ओड़िया ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर सभी सहिया दीदी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर बीपीएम मृत्युंजय कुमार पांडे, बीटीटी हीरामन पांडे, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार रवि समेत कई लोग मौजूद थे।