Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
चंदवालातेहार

लातेहार: ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर लगाया बोर्ड, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

लातेहार : चंदवा प्रखंड में प्रस्तावित बनहरदी कोयला ब्लॉक से प्रभावित बारी पंचायत के ग्रामीणों ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र का हवाला देते हुए ग्राम सभा के बाद पारंपरिक रीति से पूजा कर पंचायत की सीमा पर बोर्ड लगा दिया है। ग्राम सभा ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र का हवाला देते हुए गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

बारी गांव के प्रवेश मार्ग के अलावा सीमा पर कुल पांच ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं। ब्लॉक में बनहरदी कोल ब्लॉक शुरू किया जाना है। यह कोयला ब्लॉक एनटीपीसी कंपनी के नाम है। बनहरदी के अलावा बारी, एटे, छातासेमर, डडैया, बरवाडीह समेत अन्य गांव प्रभावित हो रहे हैं। इस कोयला ब्लॉक को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पहले से ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

बारी पंचायत की सीमा पर लगे बोर्ड में लिखा है कि पूजा के बाद पाहन-पुजेर की उपस्थिति में बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर जय जजमेंट, जय आदिवासी, जय जोहार अंकित हैं। बोर्ड में भारत के संविधान की पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए गांव में स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना, बसना, व्यापार करना आदि अंकित है।

उल्लेखनीय है कि इसी माह वन अधिकार समिति व अंचल कार्यालय की पहल पर बारी व बनहरदी गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इन दोनों गांवों में ग्राम सभा का जोरदार विरोध हुआ। यहां ग्राम सभा करने आए अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी के अलावा कंपनी के लोग जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए। अंतत: करीब तीन घंटे के बाद बांड लिखकर वापस भेज दिया गया कि वह यहां दूसरी बार कभी नहीं आएंगे।