Breaking :
||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत
Tuesday, April 30, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : डीसी

सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट पर साइनेज, स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू-टर्न आदि लगाने के निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा टास्क फाॅर्स की बैठक में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की और आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित वाहनों की जांच कर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला परिवहन अधिकारी ने चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के अंतर्गत 04 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जिनमें अमझरिया घाटी, सिकनी (मिडिल स्कूल के पास), डेढ़टगवा घाटी, नामुदाग (कब्रिस्तान के पास) है।

उपायुक्त ने सड़क हादसों को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में साइनेज, स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन, यू-टर्न आदि लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही से सड़क हादसों में जान जाने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में उन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।