Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Friday, May 3, 2024
लोहरदगा

लोहरदगा: प्रेम प्रसंग में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के युवक को बेरहमी से पीटा, स्थिति तनावपूर्ण

लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के फूलसुरी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही आपसी सौहार्द बिगड़ने की भी संभावना थी।

ग्रामीणों से मामले की जानकारी थाना प्रभारी अभिनव कुमार को मिली। सूचना मिलते ही वे तुरंत पुलिस बल के साथ फूलसुरी गांव पहुंचे और मामले को शांत कराया। साथ ही पिटाई कर रहे युवक को इलाज के लिए कुडू अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने युवक को रिम्स रेफर कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बाद में डीसी बाघमारे के निर्देश पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार और सीओ प्रवीण कुमार सिंह गांव फुलसुरी पहुंचे। जहां ग्रामीणों से मिलकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

मामले को लेकर पूछताछ में दूसरे समुदाय के लोगों ने एसडीओ को बताया कि मेरी बेटी सामान लाने जा रही थी। इसी दौरान गांव के युवक सामान उठाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

उधर, घायल युवक के परिजनों ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि युवक अपने घर के पास कुम्बा बाड़ी में स्नान कर रहा था। इसी बीच गांव के करीब एक दर्जन लोग आ गए और मेरे बेटे को ले गए। इसी दौरान रस्सी से बांधकर दोनों ने जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के कुछ लोग और एक गर्भवती महिला उसे बचाने गए। जिसके साथ भी मारपीट की गई।