Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
बरवाडीहलातेहार

होटल व्यवसायी औऱ रोजगार सेवक के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में किया कमाल, जिले के टॉप टेन में बनाई जगह

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड के परीक्षार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा ​​दिखाया है। प्रखंड मुख्यालय के होटल व्यवसायी चमरडीहा गांव निवासी मनोज अग्रवाल की पुत्री प्रीति अग्रवाल ने 96.8 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहीं वहीं जिले के टॉप टेन में जगह बनाई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रीति अग्रवाल की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और वह आईएएस बनने का सपना देख रही हैं।जिसे पूरा करने में सभी चाचा-भाई व पिता हर संभव मदद का वादा कर रहे हैं।

इसी प्रखंड मुख्यालय के गढ़वाटांड़ निवासी मनोज कुमार, जो मनिका में रोजगार सेवक के पद पर पदस्थापित हैं। अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उनके बेटे रुद्र प्रताप सिंह और बेटी आकांक्षा कुमारी चंद्रा ने 96% जबकि रूद्र प्रताप सिंह ने 95.2% अंक हासिल किए।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रोजगार सेवक मनोज कुमार के पुत्र रुद्र और पुत्री आकांक्षा दोनों ने प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर के संत मरियम विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। दोनों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं रोजगार सेवक का बेटा रुद्र प्रताप सिंह पायलट बनने के सपने के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहता है, जबकि उसकी बेटी आकांक्षा डॉक्टर बनने का सपना देखती है। रोजगार सेवक मनोज कुमार के बेटे-बेटी की सफलता से जहां पूरा परिवार खुश है, वहीं स्थानीय लोग भी उनकी सफलता की बधाई देते हुए उनके घर पहुंच रहे हैं और उन्हें मिठाई खिला रहे हैं।

Barwadih Matric Topper