Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
बरवाडीहलातेहार

बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, यूआईडी कार्ड की समस्या पर जताई नाराजगी

बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राजू ने सोमवार को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रंजीत कुमार राजू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ विभाग के द्वारा निशक्त लोगों के लिए यूआईडी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यूआईडी कार्ड बनवाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कागजात जमा किए जा रहे हैं। जबकि चिकित्सकीय जांच प्रखंड मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाकर करवाना पड़ रहा है। जिससे भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मामले को लेकर रंजीत कुमार राजू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली और सिविल सर्जन से भी बात की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के बजाय जिला मुख्यालय का चक्कर लगवाने और हो रही परेशानी से अवगत कराया।

उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि प्रखंड स्तर पर केंद्र लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का काम किया जाए, खानापूर्ति के लिए प्रखंड और जिला का चक्कर न लगवाए।

इस दौरान अजीत कुमार राजू के साथ मौके पर प्रखंड क्षेत्र के उप मुखिया काजमी अनवर, कांग्रेस पार्टी के जिला के वरिष्ठ नेता अभिषेक श्रीवास्तव ऋषि, रविंद्र कुमार पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *