Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: तेज आंधी से गिरा पेड़, मछली मारने गए तीन लोगों की दबकर मौत

गढ़वा: दोपहर बाद जिले में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। हल्की बारिश भी हुई। आंधी और बारिश से बचने के लिए मछली मारने गए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति समेत तीन युवक बांस के पेड़ के नीचे छिपे थे। आंधी इतनी तेज थी कि बांस का पेड़ उखड़ गया, जिससे तीनों फंस गए और उनकी मौत हो गई। घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के बरवाही गांव की है।

गांव के तीन लोग राजेंद्र भैया (55), फेकन भुइयां (42) और मैनेजर भुइयां (43) शंकर टोला स्थित खखनू बांध में मछली पकड़ रहे थे। अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण तीनों पास के एक बांस के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी बीच अचानक आंधी इतनी तेज हो गई कि बांस का पेड़ उखड़ गया और सभी उसमें फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा एसडीपीओ अवध यादव, बीडीओ कुमुद झा, सीओ मयंक भूषण, सदर थाने के एसआई अभिमन्यु सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बांस में फंसे लोगों के शवों को जेसीबी से बाहर निकलवाया।

गढ़वा सदर प्रखंड के बीडीओ कुमुद झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।