Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू : दो नाबालिगों की होने वाली थी शादी, प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर बाल विवाह रोका

पलामू में 48 घंटे में दो बाल विवाह रोक दिए गए। दोनों शादियों की जानकारी चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर 1098 (चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर 1098) पर कॉल की गई। जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।

पलामू : जिले में 48 घंटे के भीतर दो बाल विवाह पर रोक लगा दी गई है। पहला मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का है जबकि दूसरा सदर थाना क्षेत्र का है। दोनों ही मामलों में प्रशासनिक टीम ने बाल विवाह को लेकर परिजनों को परामर्श दिया है। दोनों के परिवारों को लड़कियों की सही उम्र होने के बाद ही शादी करने की हिदायत दी गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बताया गया कि पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला में एक नाबालिग की शादी है। इस सूचना के आलोक में पाटन की प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और शादी को रोक दिया।

वहीं, मेदिनीनगर के रामजानकी मंदिर में सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह की नाबालिग की शादी की जानकारी भी चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दी गई। जिसके बाद सदर बीडीओ व सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शादी रोक दी।

परिजनों ने पुलिस टीम को बताया कि नाबालिग की मां कर्ज लेकर शादी कर रही है। जानकारी के अनुसार रिश्ते में चाचा ने चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इस बात की जानकारी दी, ताकि जमीन विवाद में वे परेशान रहें। वहीं प्रशासनिक टीम ने परिजनों की काउंसलिंग की और उन्हें सही उम्र होने पर ही शादी करने की हिदायत दी।