Breaking :
||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

सतबरवा: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी मनिका के अशोक राम की हत्या, प्रेमिका और कथित प्रेमी गिरफ्तार

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : जिले की सतबरवा थाना पुलिस ने चार मार्च को हुए अशोक राम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका और कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 स्मार्टफोन और एक कीपैड फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

पत्रकार वार्ता में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि 5 मार्च को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दुंदू निवासी अशोक राम पिता धनदेव राम का शव सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया प्रेमी महुआ एनएच-39 के किनारे से बरामद किया गया था। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की जांच के दौरान गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गयी। जिसमें एक महिला चंपा देवी पति सकेन्द्र राम गांव दुंदू थाना मनिका जिला लातेहार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मृतक अशोक राम से करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पहले प्रेमी मनिका थाना क्षेत्र के जान्हो निवासी सुनील यादव (29 वर्ष) पिता गुना यादव से यह बर्दाश्त नहीं हुआ। फिर दोनों ने मिलकर अशोक राम को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

योजना के तहत 4 मार्च की रात 8:30 बजे अशोक राम को अपने घर जान्हो बुलाया, जहां उसका पहला प्रेमी सुनील यादव अपनी सहयोगी कीला यादव सहित मौजूद था, जिसने पहले ही घात लगाकर हमला कर दिया था. अशोक राम के आने के बाद तीनों ने मिलकर उसके हाथ-मुंह बांध दिए और दोनों व्यक्तियों (सुनील यादव, कइला यादव) ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर भालुवाही ढोड़ा ले गए, जहां अशोक राम को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया और बकोरिया को मुख्य सड़क पर लाकर फेंक दिया। आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल को भी सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए उसी सड़क किनारे फेंक दिया।

लेकिन सतबरवा पुलिस मामले की अनुसंधान प्रक्रिया में सभी पहलुओं पर तत्परता से जांच करते हुए मामले का सफलतापूर्वक उदभेदन कर लिया।

छापामारी दल में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित एसआई राहुल कुमार, कुणाल किशोर मोर्या, हवलदार महादेव टूटी, हवलदार प्रफुल्ल कुजुर, हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार, दुर्गा दत्त तिवारी, विकास कुमार, संजय राम, सत्येंद्र राम तथा प्रियंका तिवारी शामिल थे।

पलामू सतबरवा न्यूज टुडे