Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
झारखंड

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने बनाया हेलीपैड, सप्लाई चेन बाधित

झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ की सीमा से महज डेढ़ किलोमीटर पहले नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों के बहराटोली कैंप के पास एक हेलीपैड बनाया है, जहां पुलिस को उतारने, ले जाने, बचाने और उन्हें जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उसे पहुंचाने में मदद करती है। इस कैंप से डेढ़ किलोमीटर दूर पुंदाग है, जहां से छत्तीसगढ़ की सीमा मिलती है।

झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान छत्तीसगढ़ की सीमा के पास नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. सीआरपीएफ, गढ़वा पुलिस और झारखंड जगुआर की स्मॉल एक्शन टीम के जवान यहां के सुरक्षा कैंप में ऑपरेशन में जुटे हैं। पुलिस को जानकारी है कि झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन तेज होते ही नक्सली छत्तीसगढ़ की सीमा में घुस जाते हैं। ऑपरेशन धीमा होने पर नक्सली फिर झारखंड आ जाते हैं।

झारखंड पुलिस ने हाल ही में कुल्ही में बूढ़ा पहाड़ पर एक और कैंप बनाया है। इस कैंप के बनने से नक्सलियों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। झारखंड पुलिस की इस मुहिम के पीछे और सुरक्षाबलों के कैंप की लोकेशन बदलने का मकसद नक्सलियों की सप्लाई चेन को बाधित करना है।

झारखंड पुलिस को जानकारी है कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अब छोटे-छोटे नक्सली ही बचे हैं। एक बड़ा नक्सली रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू है, जो लातेहार, लोहरदगा आदि क्षेत्र में सक्रिय है और बूढ़ा पहाड़ में भी शरण लेता है। पुलिस को उम्मीद है कि रवींद्र गंझू के दस्ते पर कार्रवाई के बाद पूरा इलाका लगभग शांत हो जाएगा, जिसकी घेराबंदी जारी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बूढ़ा पहाड़ पर हेलीपैड