Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
लातेहार

शॉर्ट सर्किट से बीड़ी पत्ता ले जा रहे ट्रक में लगी आग, बीड़ी पत्ता समेत ट्रक जल कर राख

ट्रक में बीड़ी पत्ता

संजय राम /बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरनी गांव के पास एनएच 22 पर बीड़ी पत्ता ले जा रहे CG15P 7952 ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक सहित बीड़ी का पत्ता जल कर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे बीड़ी के पत्तों से लदा ट्रक छत्तीसगढ़ से बंगाल जा रहा था कि बिजली प्रभावित तार के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक के ऊपरी हिस्से में आग लग गयी।

पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने ट्रक चालक को आग लगने की सूचना दी। तभी ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी और उप चालक की जान बचाई।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन व थानेदार धर्मेंद्र महतो पानी टैंकर के साथ घटना स्थल में पहुंचे। ट्रक में लगी आग पर जब तक काबू पाया गया तबतक ट्रक व बीड़ी पत्ता धु धु जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास भी सुखी पतियों में भी आग लग गई।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन और थानेदार धर्मेंद्र महतो पानी के टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक और बीड़ी के पत्ते जल कर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की सुखी पत्तियों में भी आग पकड़ ली।

ट्रक में बीड़ी पत्ता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *