Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
गारूलातेहार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर से गायब मिले BDO और CO, झामुमो कार्यकर्ताओं ने जतायी नाराजगी

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर ज़िले भर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लेकिन विगत कई दिनों से गारू प्रखंड क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा शिविर चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी शिविर में पत्रकारों को बैठने की कुर्सी न देकर अपमानित करने को लेकर तो कभी शिविर में JMM का झंडा लगाने को लेकर, हर दिन का नया बवाल खड़ा हो रहा है।

हालिया प्रकरण की बात करें तो आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया था। जहाँ पदाधिकारियों के द्वारा भारी लापरवाही बरतने का आरोप झामुमो कार्यकर्ताओं ने लगाया है।

बता दे कि झामुमो के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष वारिश अनवर, मनिका जिप सदस्य बलवंत सिंह, जेएमएम गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ़ मंटू मियां समेत कई अन्य कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बारेसाढ़ पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुँचे। जहाँ शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय बीडीओ एवं सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि शिविर में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह भी शामिल हुए थे। जबतक वह शिविर में मौजूद थे। तबतक तमाम पदाधिकारी शिविर में मौजूद थे। लेकिन उनके जाने के महज़ कुछ ही देर बाद तमाम पदाधिकारी शिविर छोड़कर यहां से निकल गए, जो बहुत ही गंभीर मश्ला है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा पदाधिकारियों को 3 बजे तक शिविर में रहकर ग्रामीणों की फरियाद सुनने का आदेश खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है। बावजूद बीडीओ और सीओ 3 बजे से पहले की कार्यक्रम से गायब हो रहे है। लिहाज़ा शिविर में ग्रामीणों से आवेदन तक लेने के लिए कर्मी मौजूद नही थे। जिसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की है।

उन्होंने कहा शिविर में हुई लापरवाही को लेकर डीसी भोर सिंह को अवगत कराया जाएगा। चुकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नही है। उन्होंने बीडीओ और सीओ की लापरवाही को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है।