Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
चंदवालातेहार

लातेहार: जंगली हाथियों ने महिला को कुचलकर मार डाला, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत

latehar elephant news

लातेहार : चंदवा प्रखंड अंतर्गत चकला पंचायत के तिलैयादामर गांव में देर रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक ग्रामीण महिला को कुचलकर मार डाला। साथ ही कई घरों में तोड़फोड़ भी की।

मृतका की पहचान जिरवा देवी पति स्व मनशा गंझू के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात जंगली हाथी मृतका के घर पर हमला कर तोड़फोड़ करने लगे। इसे देख हाथियों के भय से महिला अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल कर भागने लगी तभी हाथियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और पटक-पटककर मार डाला।

बता दें कि करीब 20 दिनों से हाथी इस इलाके में दहशत फैला रहे थे। जान-माल की रक्षा के लिए वन विभाग से लगातार हाथियों को क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग की जा रही थी। लेकिन वन विभाग हाथी को इलाके से नहीं भगा सका, आखिर आज फिर हाथियों ने एक महिला की जान ले ली।

यदि वन विभाग बंगाल आदि जगहों से प्रशिक्षित टीम बुलाकर हाथी को इस इलाके से खधेड़कर सुरक्षित स्थान पहुंचा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था।

इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीण हाथियों के भय से रात में सो नहीं पा रहे हैं। अभी भी हांथी इसी इलाके में हैं। लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। यदि हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं करती है तो अंजाम और भयावह हो सकता है।

इधर, घटना के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, माकपा नेता अयुब खान ने मौत पर दुख प्रकट किया एवं परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

आगे कहा कि हम सब ने ऑफिस जाकर डीएफओ से मुलाकात की और उससे कहा कि साहब, हाथी को इस इलाके से भगाइये वरना किसी दिन हाथी इंसान की जान को नुकसान पहुंचाएगा। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। जिसका डर था आज वही हुआ।

बता दें कि दो दिन पूर्व ही डीएफओ रौशन कुमार ने इलाके का दौरा कर हाथियों को भगाने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था।

latehar elephant news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *