Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

पलामू: सास से पैसे ऐंठने के लिए अपराधियों ने दामाद का किया अपहरण, पांच लाख की मांगी थी फिरौती, तीन पकड़ाये

पलामू : पुलिस ने शनिवार को अपहरण के एक मामले का खुलासा किया। इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान पलामू जिले के नीरज पाल, फरीद और फिरोज अंसारी के रूप में हुई है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि चार अपराधियों ने मिलकर चंदन कुमार चंद्रवंशी नाम के युवक का अपहरण कर लिया। अपराधियों की मंशा युवक की सास से मोटी रकम वसूल करने की थी। रुपये नहीं मिलने पर अपराधियों ने युवक के बैंक खाते से 34 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। पुलिस इस मामले में चौथे आरोपी के तौर पर नुरैन उर्फ ​​मुन्ना अंसारी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।

घटना 30 दिसंबर 2021 की है। नगर थाने की पड़ताल में पता चला कि इस घटना का मुख्य आरोपी नीरज पाल था। नीरज पहले निमिया में चंदन कुमार की ससुराल के पास किराए के मकान में रहता था। चंदन के ससुराल में बड़ा घर और कार देखकर नीरज ने इस वारदात की योजना बनाई।

नीरज का मानना ​​था कि अगर घर के दामाद का अपहरण कर लिया जाता है तो उसे छुड़ाने के नाम पर सास-ससुर से मोटी रकम वसूल की जा सकती है। इसके बाद नीरज ने फरीद से संपर्क किया। इसके बाद ये दोनों अपने प्लान के साथ फिरोज और नूरैन के साथ जुड़ गए।

अपराधी चंदन की कार किराए पर लेने की योजना बना कर निमिया पहुंचे। चंदन खुद अपनी कार चला रहा था। इसमें पहले दो अपराधी यात्रा का हवाला देकर बैठे थे। कुछ दूर जाने के बाद उसने मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य साथियों के साथ युवक का अपहरण कर लिया। चंदन को हिसरा के जंगल में ले जाया गया। वहां से फोन कर ससुराल वालों को अपहरण की सूचना मिली और पांच लाख की फिरौती मांगी।

परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। इसके बाद अपराधियों ने ऑनलाइन भुगतान के जरिए चंदन के बैंक खाते से 34000 रुपये निकाल लिए। इसके बाद युवक को कार समेत छोड़ दिया।

2 जनवरी को पीड़िता की ओर से नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू की। आखिरकार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। जांच दल में अरुण कुमार महथा, सौरभ कुमार, बिनोद मुर्मू, देववाली सिंह, संजीव, श्रीनाथखाखा, रामजीत बस्के शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *