Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का किया कायाकल्प

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मंडल में रहने वाले स्थानीय युवकों ने सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के जीडी सिपाही राकेश कुमार के सहयोग से मानवता की मिसाल कायम की है।

शनिवार को मंडल की नेहरू युवा टीम के सदस्यों द्वारा मंडल क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार भटक रहे युवक की पहले सफाई कर उसके रूप को बदलने का प्रयास किया गया।

युवाओं के द्वारा कई वर्षों से नहीं काटे गए उसके बाल और दाढ़ी को नाई से कटवाते हुए उसकी हुलिया को बदला गया। साथ ही उसे गर्म पानी से नहला कर शक्ल और सूरत बदल दिया गया। इसके बाद उसे गर्म कपड़े व पैंट शर्ट पहनाकर खाना खिलाया गया।

युवाओं की माने तो मानसिक रूप से विक्षिप्त यह व्यक्ति कुछ भी बताने में असमर्थ है। वहीं इसका पहनावा और वेशभूषा के कारण बच्चों के अंदर एक भय का माहौल देखा जा रहा था। इसे देखते हुए हम सभी युवाओं ने उसे साफ सुथरा और ठीक करने का संकल्प लिया।

वही हम सब प्रयास कर रहे हैं वह अपने बारे में किसी भी तरह से कोई जानकारी दें ताकि इसके परिजन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा सके। इस कार्य को करने में मंडल के नेहरू युवा टीम को सीआरपीएफ के जवानों का भी भरपूर सहयोग मिला। इस कार्य मे राकेश कुमार रंजीत कुमार कल्लू कुमार राजेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *