Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिले के सभी प्रखंडों में 15 दिसंबर से होगी धान की खरीद, पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हर हाल में करे सुनिश्चित : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आगे उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में बनाए गए अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर से धान की खरीदारी का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिले के 5,190 पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्रों की जानकारी लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें धान क्रय करने व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को निबंधन हेतु जागरूक करें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों द्वारा धान की बिक्री हेतु केंद्र पर आने उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति के लिए उपयुक्त ने जिले के सभी पैक्सों एवं मील को क्रियाशील करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए किसानों को बिचौलियों से सावधान रहकर केवल धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए बीटीएम, एटीएम व कृषक मित्रों के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लांग , संबंधित पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम व अन्य कर्मी उपस्थित थे।