Breaking :
||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी
Tuesday, April 30, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में लातेहार को मिले दो रजत और तीन कांस्य पदक, शिफा और जीतू ने जीता रजत पदक

अमित सिन्हा/लातेहार

चैंपियनशिप से लौटने पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने किया सम्मानित

लातेहार : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पिछले दिनों सम्पन्न 16वां ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में लातेहार के तीन कराटेकारों ने मेडल जीतकर लातेहार जिला का मान बढ़ाया है।

यह चैंपियनशिप ऑल इंडिया गोजुरियो कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था। इसमें देश के असम, मेघालय, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के लगभग 350-400 कराटेकारों ने हिस्सा लिया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसमें झारखण्ड लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए कराटे प्रशिक्षक सेन्साई अरविंद उरांव के नेतृत्व में तीन कराटेकार शिफा यासमीन (पब्लिक स्कूल, लातेहार), जीतू उरांव एवं विभा रानी उरांव (केंद्रीय विद्यालय) जमशेदपुर (टाटा) गये थे।

चैंपियनशिप के 6-8 वर्ष आयुवर्ग के काता प्रतियोगिता में शिफा यासमीन ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, जीतू उरांव ने 24-30 वर्ष के आयुवर्ग के काता प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज तथा 45-50 किलोग्राम श्रेणी के कुमिते चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल तथा विभा रानी उरांव ने 15-17 वर्ष आयुवर्ग के काता एवं 45-50 किलो श्रेणी के कुमिते प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। चैंपियनशिप में उपस्थित अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इधर, प्रतियोगिता से लौटने पर सभी कराटेकारों को लातेहार के नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कराटेकारों की सफलता पर उनके परिजनों समेत जिलेभर के खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी शिफा यासमीन राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मेडल जीत चुकी है।