Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगा झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जोन वन

Latehar Chemist Druggist Association

लातेहार : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, झारखंड रांची के निर्देश पर लातेहार जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन लातेहार द्वारा जोन वन पलामू, गढ़वा लातेहार की बैठक रविवार को होटल कार्निवल में हुई।

बैठक की अध्यक्षता जोन वन के उपाध्यक्ष व पलामू के सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय व मंच संचालन लातेहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने किया। मौके पर जोन वन के संयुक्त सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव, पलामू अध्यक्ष भरत जयसवाल, जोन वन के जोनल पदाधिकारी आद्या शंकर पांडेय, पलामू के संयुक्त सचिव उदय कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत करने की बात कही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र उपाध्याय ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि लातेहार, पलामू, गढ़वा के केमिस्ट मित्रों को झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जोन वन सुरक्षा कवच का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा बेवजह दुकानदारों को परेशान करने पर इनके विरुद्ध एसोसिएशन बड़ा कदम उठाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करने की बात कही।

लातेहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने कहा कि झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष कृष्ण प्रधान, उमेश कुमार श्रीवास्तव, किसन ढन ढननिया, सुभाष मंडल को बधाई व धन्यवाद दिया है।

इस बैठक में उमा शंकर चैतन्य राजीव कुमार, संतोष चंद्र गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार गुप्ता, मो तौफिक, दिलीप कुमार, संजय कुमार, बैजनाथ प्रसाद, बलवंत सिंह, मो फैज, मो सईद, अमित कुमार यादव, शशि रंजन गुप्ता, ताराचंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Latehar Chemist Druggist Association