सतबरवा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल, एक गिरफ्तार
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर सतबरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आशीष पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि लहलहे निवासी अंशू कुमारी पिता स्वर्गीय शंकर पाल ने सतबरवा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आशीष पाल और शकुंतला कुंवर के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान आरोपी आशीष पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।