Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: औरंगा नदी की तेज बहाव में लापता बच्ची का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव के समीप शनिवार को औरंगा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में लापता भटको गांव निवासी शिवकुमार की 7 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का शव बरामद कर लिया गया। रविवार को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर नदी के किनारे से बच्ची का शव बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका ओरंगा नदी में नहाने गयी छह लड़कियां डूबीं, एक की मौत, एक तेजधार में लापता

ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर भटको गांव की छह बच्चियां औरंगा नदी नहाने करने गयी थी। इस दौरान सभी लड़कियां नदी की तेज धारा में बहने लगीं। इसी क्रम में नदी के आसपास के ग्रामीणों की मदद से चार लड़कियों को नदी की तेज धारा से बचाया गया। जबकि एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी थी। वहीं चांदनी कुमारी नदी के तेज बहाव में लापता हो गयी थी। हालांकि घटना के बाद ग्रामीण शनिवार की देर शाम तक नदी में खोजबीन करते रहे, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी बीच रविवार को ग्रामीणों ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी कि चांदनी का शव उचवाबाल टोला के पास औरंगा नदी के किनारे मिला है। बच्ची का शव बरामद होने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।

बच्ची का शव बरामद होने की सूचना पाकर मनिका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

इधर, घटना के बाद मृतक के घर पहुंचे बीडीओ बीरेंद्र किंडो और सीओ अजय कच्छप ने परिजनों को सांत्वना दी। सीओ अजय कच्छप ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मृत बच्चियों के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा।

इधर, दो बच्चियों की असामयिक मौत के बाद उनके परिवार समेत गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latehar Manika Latest News