Breaking :
||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
लातेहार

लातेहार: अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर गए नगर पंचायत कर्मी

लातेहार : नगर पंचायत के कर्मी अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आज से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत परिसर में धरना दिया और मांग की कि सरकार उनकी मांगों पर अविलंब सुनवाई करे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हड़ताल का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत के सहायक संतोष कुमार सिंह और इंजीनियर संदीप कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने पहले ही आश्वासन दिया था कि 10 साल से अधिक समय से अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन जब हेमंत सोरेन की फिर से सरकार बनी तो सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतर रही है।

कर्मियों ने बताया कि नगर निकाय में कार्यरत कर्मियों की मुख्य रूप से पांच मांगें हैं। जिसमें 10 वर्ष से अधिक कार्य करने वाले कर्मियों की सेवा को नियमित करना, सभी कर्मियों को 20 लाख की बीमा राशि का लाभ देना, एनजीओ के स्थान पर नगर निकाय में कार्यरत सफाई कर्मियों से शहर की सफाई कराना, पुराने कर्मियों की सेवा नियमित होने तक नई बहाली पर रोक लगाना आदि मांग शामिल है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर, सांसद प्रतिनिधि विवेक चंद्रवंशी और वार्ड पार्षद वीरेंद्र पासवान ने भी नगर पंचायत कर्मियों की सांकेतिक हड़ताल का समर्थन किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अगर सरकार नगर निकाय कार्यकर्ताओं की मांग नहीं मानती है तो हम भी उनके साथ आंदोलन में सड़क पर उतरेंगे।

मौके पर राज्य उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय महामंत्री जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला महामंत्री सह प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, रमेश राम, राजू राम, पार्वती देवी, ललिता देवी, सुगनी देवी, कुवारी देवी, सीता कुंवर, मनलाल उरांव, राजेश्वर राम, महादेव राम, ललन राम, महेश राम, कृष्ण भगत, विनेश उरांव, बबलू राम, सुदामा कुमार सिंह, देव सहाय उरांव, राहुल कुमार, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र उरांव, शनिचरा उरांव, छोटेलाल राम, मंजय उरांव, संतोष कुमार सिंह, राजू प्रसाद, संजीव कुमार, संदीप बेदिया, रणधीर कपूर, राजेंद्र राव, हलचल राम, लाल सहाय उरांव, पन्तु उरांव समेत कुल 64 कर्मी उपस्थित थे।