Wednesday, February 12, 2025
लातेहार

लातेहार: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, भाग लेने की इच्छुक महिलायें यहां करें संपर्क

लातेहार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 8 फरवरी को जिला स्टेडियम के पास स्थित जिला खेल परिसर में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैडमिंटन, कराटे, बास्केटबॉल, जिम में प्रैंक आदि शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक महिला प्रतिभागी को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतियोगिता में भाग लेने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला खेल अधिकारी लातेहार से मोबाइल नंबर 7428346594 पर संपर्क किया जा सकता है।