Thursday, April 17, 2025
बालूमाथलातेहार

रेलवे विस्तारीकरण कार्य में लगे संवेदक को JJMP ने दी जान से मारने की धमकी

railway jjmp news latehar

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने बालूमाथ रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण कार्य में लगे साईं कृपा कंस्ट्रक्शन के साइट इंचार्ज जीवन सिंह पिता बच्चू सिंह, लाटू, बालूमाथ के मोबाइल पर फोन कर काम बंद करने की चेतावनी दी है। काम नहीं रोकने पर कंस्ट्रक्शन के मालिक को जान से मारने की धमकी दी है।

फोन आने के बाद साइट इंचार्ज ने संवेदक को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद साई कृपा कंस्ट्रक्शन के मालिक कृपाशंकर सिंह ने बालूमाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

आवेदन में कृपाशंकर सिंह ने बताया है कि बालूमाथ रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य उन्हें टेंडर के माध्यम से मिला है। इस कार्य में बतौर साइट इंचार्ज लगे जीवन सिंह के मोबाइल नंबर पर जेजेपी नामक उग्रवादी संगठन के सर्वनाश जी का फोन आया और काम बंद करने की चेतावनी दी गई है।

फोन पर कहा गया है कि अगर वह संगठन से बात किए बिना काम करता है तो कृपाशंकर सिंह को गोली मार दी जाएगी। उन्हें रांची से बालूमठ तक कहीं भी गोली मारी जाएगी। कृपाशंकर सिंह ने बालूमाथ थाना प्रभारी से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

railway jjmp news latehar

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar