Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय

durga mandir latehar news

लातेहार. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 29 वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बैठक में वार्षिकोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. 12 फरवरी को पूर्वाह्न आठ बजे से मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. जबकि 13 फरवरी को वेदी पूजन एवं दुर्गा सप्तशति पाठ तथा 14 फरवरी को पूर्णाहुति, भंडारा व भगवती जागरण आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में मंदिर के रंगरोंगन, विद्युत व मंच सज्जा, भंडारा, कलश यात्रा, जागरण एवं सांउड व्यवस्था के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया. वार्षिकोत्सव में कम से कम दस हजार लोगों के भंडारा में महाप्रसाद की व्यवस्था करने का निर्णय लिया.

अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि वार्षिकोत्सव के दौरान कोरोना संक्रमण को ले कर सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन किया जायेगा. उन्होने सदस्यता शुल्क जमा करने एवं वार्षिकोत्सव में धन संग्रह के लिए सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील की.

श्री प्रसाद ने शहर वासियों से इस आयोजन में तन, मन व धन से भागीदारी निभाने की अपील की.

बैठक में दशरथ प्रसाद, शशिभूषण पांडेय, आशीष टैगोर, राजू रंजन सिंह, संजय प्रसाद, रविंद्र प्रजापति, रंजीत कुमार, सतीष कुमार, पंकज प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप प्रसाद, संतोष दुबे, आकाश जायसवाल व सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे.

durga mandir latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar