Sunday, February 9, 2025
लातेहार

लातेहार प्रखंड परिसर में जल शक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन

दीपक मिश्रा/लातेहार

लातेहार : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवालय के सचिव शामिल हुए। कार्यक्रम में ‘कैच द रेन’ यानी बारिश के पानी को बचाने के बारे में जानकारी दी गई।

राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी पंचायतों में जल शक्ति की उपयोगिता का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल के संरक्षण के बाद कृषि एवं पेयजल के रूप में फिल्टरिंग के उपयोग की जानकारी दी गई।

मौके पर धनकारा मुखिया प्रदीप सिंह, नेगाई मुखिया लाखो देवी, बजरंगी प्रसाद सहित अन्य पंचायत सचिव एवं मुखिया मौजूद थे।