Breaking :
||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
Tuesday, April 30, 2024
बरियातू न्यूज़लातेहार

हाथियों के झुंड का उत्पात फिर शुरू, शौच के लिए जा रहे ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बारियातू प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है। मंगलवार की सुबह हाथियों के झुंड ने डाढ़ा पंचायत के करमाही निवासी सतीश उरांव (43 वर्ष) को पटक-पटक कर मार डाला।

बताया जाता है कि सुबह ग्रामीण अपने कुछ दोस्तों के साथ शौच के लिए जा रहा था। इस दौरान वह हाथियों के झुंड में फंस गया। एक हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। उसने उसे कई बार उठाया और जमीन पर पटक दिया। इससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

ग्रामीण का शव

मृतक के बेटे समेल ने बताया कि हमेशा की तरह पिता अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के पास के जंगल में शौच के लिए गया था। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया और उसे मार डाला। अन्य साथी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घर पहुंचकर उनलोगों ने घटना की सूचना गांव के लोगों को दी। इसके बाद गांव के लोग जमा हो गए और मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीण की पत्नी तेतरी देवी और दो बच्चों समेल उरांव और रेहल कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थानेदार प्रशांत प्रसाद टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को 40 हजार की तात्कालिक सहायत मुहैरा कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ग्रामीण की पत्नी तेतरी देवी और दो बच्चों समेल उरांव व रेहल कुमारी की हालत खराब है। वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों को 40 हजार की तत्काल सहायता प्रदान की गई। जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।