Breaking :
||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Monday, May 6, 2024
गारूलातेहार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धांगरटोला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन, कई पदाधिकारी रहे मौजूद

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत धांगरटोला पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।

पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया उदघाटन

शिविर का उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी, बीडीओ प्रताप टोप्पो, सीओ शम्भू राम, जिप सदस्य जीरा देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष कमरूदीन ख़लीफ़ा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

योजनाओं की दी गयी जानकारी

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या से जुड़ी आवेदन लिए गए। शिविर में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुँचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या रखी। शिविर में आवास, पेंशन, राशन, जाति, आय, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा सहित कई विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजना की जानकारी दी गयी।

शिकायत का जल्द निष्पादन करने का निर्देश

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो, सीओ शंभू राम समेत ज़िले के कुछ अन्य पदाधिकारियों नेे विभाग के द्वारा लगाए स्टाल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कर्मियों को प्राप्त हुए आवेदन की शिकायत पर जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।

प्रखंड प्रशासन हर संभव मदद को तैयार : बीडीओ

इस मौके पर बीडीओ ने कहा ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें। इसके लिए प्रखंड प्रशासन हर सम्भव मदद को हमेशा तैयार है।

प्रशासन का प्रयास सीधे ग्रामीणों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : सीओ

इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ शंभु राम ने कहा अंचल से जुटे कार्यो को लेकर भी स्टाल लगाया गया है। उन्होंने कहा सरकार और प्रशासन का यह प्रयास है कि सरकारी की हर लाभकारी योजना का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिले। यही कारण है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण अपनी समस्या से संबंधित शिकायत लेकर शिविर में पहुचे और संबंधित समस्या का अंचल कर्मियों से समाधान करवाए।

मौके पर थे मौजूद

इस शिविर के मौके पर उपप्रमुख रामदास यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, बीपीओ प्रिंस कुमार, रोजगार सेवक कमलेश सिंह, मुखिया प्रभा देवी, पंचायत सचिव बालेश्वर उरांव समेत कई अन्य कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।