अज्ञात अपराधियों ने चालक व उप चालक को बना लिया बंधक और पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर हो गए फरार
रोशन/चंदवा
चंदवा : शनिवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के हुटाप मोड़ से अज्ञात अपराधियों ने चालक व उपचालक को को बंधक बना लिया और पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि टैंकर पेट्रोल लेकर रांची से छतरपुर जा रहा था।
जानकारी देते हुए चालक जैनुल अंसारी ने बताया कि टैंकर JHO2R712 में रांची से पेट्रोल लेकर पलामू के छतरपुर जा रहे थे। इसी बीच शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे हुटाप के मोड़ समीप एक उजले रंग की कार ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया और हथियार के बल पर मेरे साथ खलासी को बंधक बनाकर गाड़ी के पिछले सीट पर लिटा दिया। काफी दूर चलने के बाद हमदोनों को चंदवा-बालूमाथ की सीमा पर उतार कर वाहन लेकर फरार हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद वाहन मालिक ने चंदवा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्त में लेने का दावा किया है।