Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

सीएसपी सेंटर की दीवार तोड़कर नकदी समेत 60 हजार की चोरी

संजय राम/ बारियातू

लातेहार : बारियातू टीओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात अमरवाडीह पंचायत के रहिया मोड़ स्थित भारती मोबाइल सह सीएसपी सेंटर से अज्ञात चोरों ने एक लैपटॉप, दो मोबाइल व पंद्रह हजार रुपये नकद चोरी कर ली।

मोबाइल सह सीएसपी संचालक उदित कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बीते शनिवार को भी अपनी दुकान बंद कर देर शाम अपने घर चला गया था। सुबह-सुबह दुकान के आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि दुकान की एक तरफ की दीवार टूटी हुई है। फिर में घर से भागा भागा दुकान आया तो देखा कि दुकान की दीवार तोड़ी गई है और दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त किया हुआ है।

काफी मसक्कत के बाद शटर उठाकर दुकान के अंदर गया तो देखा कि दुकान से एक एचपी कंपनी का लैपटॉप व दो जिओ का मोबाइल सहित दराज में रखे पंद्रह हजार नकद गायब हैं। इसके बाद टीओपी प्रभारी को दुकान में चोरी होने की सूचना दी। कुल मिलाकर अज्ञात चोरों ने साठ हजार रुपये की क्षति पहुंचाया है।

इधर, दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार घटना स्थल पहुंचे व संचालक से जानकारी लेते हुए अग्रेतर कारवाई में जुट गए।