शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड में दो दिन का राजकीय शोक
रांची : राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता एवं उत्पाद विभाग मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है। जगरनाथ महतो के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक मनाया जायेगा। गुरुवार से शुक्रवार तक राजकीय शोक रहेगा।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस दौरान जिन भवनों में नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई राजकीय समारोह नहीं होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि छह अप्रैल को राज्य के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। यह अधिसूचना कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी की गयी है।

Education minister Jharkhand passed away