Friday, April 4, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशबिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, देखें बेटे तेजस्वी द्वारा शेयर किया वीडियो

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल हो गया है। लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अस्पताल से ऑपरेशन के बाद का वीडियो ट्वीट किया है।

उन्होंने बताया है कि अब लालू प्रसाद यादव को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव दोनों स्वस्थ हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया है। उन्हें किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं।

पिछले महीने लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का किडनी मैच हुआ था। राजद प्रमुख लालू लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां भी हैं।