Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम से पोस्टर चस्पा कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, हथियार बरामद

रूपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

उग्रवादी संगठन SJMM के कमांडर राजेश के कहने पर की थी पोस्टरबाजी

लातेहार : गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम से पोस्टर बाजी कर रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को लातेहार जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को चंदवा हाई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से धमकी भरा पोस्टर व एक राइफल बरामद किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार सिंह पिता कलेश्वर सिंह (चेतर, चंदवा, लातेहार), सुनील भुइयां पिता कुलदीप भुइयां (चेतर, चंदवा, लातेहार) व मिथुन यादव पिता गजेंद्र यादव (सियानी, चंदवा, लातेहार) का नाम शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चंदवा हाई स्कूल के पास आये थे पोस्टर चिपकाने

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा हाई स्कूल के पास कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से एकत्रित हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर गश्ती दल के पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव के नेतृत्व में छापामारी दल के साथ छापामारी की गयी।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार : गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम से पोस्टर चस्पा कर दी चेतावनी, सभी को देनी होगी रंगदारी, दो दिन लातेहार व चंदवा बंद रखने की धमकी

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

छापामारी दल ने आरके हाई स्कूल चंदवा के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने एवं धमकी भरा पोस्टर चिपकाने के उद्देश्य इकट्ठा हुए दो संदिग्ध लोगों को देखा। जो पुलिस बल को देखते ही भागने का प्रयास किये। लेकिन छापामारी दल ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। यहां राहुल कुमार सिंह व सुनील भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में इनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी मिथुन यादव की गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तार आरोपी उग्रवादी संगठन SJMM के सक्रिय सदस्य

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 0.303 राइफल बरामद किया गया है। तीनों आरोपी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एसजेएमएम (SJMM) के सक्रिय सदस्य हैं, जो संगठन के कमांडर राजेश सिंह पिता रामजतन सिंह (चीरो, चंदवा, लातेहार) एवं प्रदीप गंझू (बुल्हु, चंदवा, लातेहार) के कहने पर गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम से धमकी भरा पोस्टर पूर्व में चिपकाया था और आज भी चिपकाने के उद्देश्य से चंदवा आये थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बरामद सामान

गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम का धमकी भरा 2 पोस्टर
गैंगस्टर गोपाल शार्क शूटर के नाम का प्रिंटेड 17 सादा पोस्टर
0.303 का एक राइफल

छापामारी दल

पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव चंदवा, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश चंदवा, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर धोबी लातेहार व सैट 202 चंदवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।