बालूमाथ में थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद संबंधित मामलों का निपटारा
Police Station Day organized
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शुक्रवार को बालूमाथ थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बालूमाथ अंचल से जुड़े विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित भूमि विवाद को लेकर कई मामले का आवेदन प्राप्त हुआ।
बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो तथा अंचल निरीक्षक मुनेश्वर गंजू ने प्राप्त आवेदनों के साथ उपलब्ध कागजातों के जांच उपरांत कई मामलों का निष्पादन थाना दिवस के अवसर पर किया गया।
इस दौरान करीब आधे दर्जन भूमि विवाद संबंधित मामलों का स्थल निरीक्षण और कागजों की सत्यापित कॉपी मिलने के पश्चात निपटारा करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर बालूमाथ अंचल के राजस्व कर्मचारी रघुनंदन गंझू, नंददेव राम, राजेंद्र कुजूर, अंचल कर्मी जगरनाथ प्रसाद, बालूमाथ थाना के जमादार कौशल किशोर शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।