Breaking :
||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत
Tuesday, April 23, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबरवाडीहलातेहार

FMCG सेल्स ग्रुप ने दिवंगत सतीश तिवारी के परिवार को दी 25000 रुपये की सहायता

ग्रुप के प्रमंडलीय सदस्य सतीश तिवारी की कोरोना से हो गई थी मौत

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरवाडीह एफएमसीजी सेल्फ ग्रुप के दीपक कुमार गुप्ता और अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संक्रमण काल के दौरान प्रमंडल कमेटी सदस्य सतीश कुमार तिवारी की कोरोना से हुई मृत्यु के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने को लेकर धन संग्रह करते हुए 25000 रुपये की सहायता राशि दी गई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेल्स ग्रुप से जुड़े सदस्यों के द्वारा सतीश तिवारी के घर उनकी बेटी को आर्थिक सहायता का चेक देते हुए मदद देने के साथ-साथ सदस्यों के द्वारा आने वाले समय में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

मौके पर अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, व्यवस्थापक प्रमुख दीपक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, प्रभात कुमार, संतोष कुमार समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे।

बता दें कि एफएमसीजी सेल्फ ग्रुप के गठन के बाद से लगातार सामाजिक कार्यों और संगठन से जुड़े लोगों के मदद के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस ग्रुप के द्वारा संक्रमण काल के दौरान जहां जरूरतमंद लोगों को भोजन समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया था। वहीं बीते 6 माह पूर्व बरवाडीह कि कैंसर पीड़ित बेटी के लिए आर्थिक सहायता जुटाने की मुहिम में भी एफएमसीजी सेल्स ग्रुप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *