Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची झामुमो कार्यालय के सामने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने अपनी मांगों को लेकर नंग धड़ंग किया प्रदर्शन

रांची : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मचारियों ने मंगलवार को नंग धड़ंग अवस्था में हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। संघ के कर्मचारी हरमू मैदान से नंग धड़ंग अवस्था में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय घेरने पहुंचे लेकिन झामुमो कार्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गयी थी।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर पिछले 123 दिनों से राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन राजभवन के समक्ष जारी है। अब तो लगता है कि हमलोगों की दीपावली भी राजभवन के समक्ष ही मनानी पडेगी। सरकार तो हमें कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं दे सकती है। इसलिए हम अर्धनग्न प्रदर्शन करने को विवश हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पांच मांगें हैं। इनमें पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों को मानदेय देने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की सेवा स्थायी करने, पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों को पंचायती राज विभाग में समायोजन करने और मुख्यमंत्री से संघ के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराने की मांग शामिल हैं।

इस मौके पर अशोक, प्रमोद, काशीनाथ, हिसाबी, रोहित, तारा चंद, सदाम, गीता, सुरेन्द्र, पूनम, कमल, समीर, मुंशी, सुरेश, उदय, श्याम, दीपक, रंजीत, कमल सहित सैकड़ों पंचायत सेवक मौजूद थे।

Ranchi Panchayat Secretariat Sangh demonstrated