Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलोहरदगा

लोहरदगा में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, एक भागने में सफल, भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

अमर गोस्वामी/लोहरदगा

लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर एक आरोपी को उसके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुड़ू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमे अमित कुमार गिरी उर्फ विक्की नामक युवक के घर ककडगड़ में तालशी ली गई। जहां से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगजीन और 5 राउंड गोली बरामद किया गया। जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया गया की रामरतन सिंह नामक व्यक्ति से 35 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदा था। युवक द्वारा यह भी बताया गया की उसके साथी चंद्र देव सिंह के पास भी हथियार मौजूद हैं। जब उसके घर पर रात में छापामारी की गई तो रात का फायदा उठाकर चंद्र देव सिंह भाग निकला। लेकिन उसके घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई। जिसमे एक मोजर, एक आठ राउंड का रिवालवर, एक लोहे का देसी कट्टा और 31पीस जीवित गोली बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की इस संबध में कुड़ू थाना में कांड संख्या 131/22, दिनांक 17.08.2022, धारा 25 (1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर गुमला जिला में रंगदारी मांगने का एक केस पहले से दर्ज है। इस कांड में सम्मिलित सभी लोगो की तलाशी की जा रही है पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर आगे की करवाई करेगी।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर मंटू कुमार, कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एस आई जोस्फीना हेंब्रम, एएसआई रामदेव कुमार राय, संजय कुमार और कई जवान शामिल थे।