लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका
लोहरदगा : जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुनदाग नदी में बन रहे चार स्पेन की पुलिया निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने रविवार की देर रात आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नक्सलियों की खोज में छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर के सहारे गड्ढे के पानी को सुखाने का काम चल रहा था। तभी रवींद्र गझू अपने दस्ते के साथ 15 से 20 की संख्या में कार्य स्थल पर पहुंचा और सबसे पहले मजदूरों के बीच मुंशी को खोजा। मुंशी के नहीं होने पर मजदूरों से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद बिना कुछ कहे नक्सलियों ने दो ट्रैक्टरों से तेल निकाल लिया और दोनों ट्रैक्टरों के चारों पहियों में आग लगा दी।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली पेशरार की ओर निकल गये। इस घटना में ठेकेदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही काम भी बाधित हो गया है। मामले को लेकर सेरेंगदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिला अभियान एसपी दीपक पांडे व सीआरपीएफ के जवान व सेरेंगदाग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जंगल में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
