Monday, January 13, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मनिका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख रुपये के अफीम डोडा के साथ एक गिरफ्तार

लातेहार : जिले की मनिका थाना पुलिस ने भूसा लदे ट्रक से 16 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद किया है, बरामद डोडे का बाजार मूल्य 82 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Manika Latehar Latest News

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है। ट्रक लातेहार जिले से होकर गुजरने वाला है। सूचना पर मनिका थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच एक ट्रक वहां पहुंचा और पुलिस को देखकर ट्रक चालक राजवीर सिंह (उत्तर प्रदेश) गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया।

Manika Latehar Latest News

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक राजवीर उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह मादक पदार्थ उत्तर प्रदेश में खपाया जाना था। तस्करी के इस धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

इस छापामारी दल में एसडीपीओ वेंकटेश कुमार, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, एसआई सत्येंद्र कुमार, अनुराग कुमार, अनूप कुमार, एएसआई नुनमन मिया, आरक्षी कमलेश कुमार, सुभाष चंद्र राम, भीम कच्छप, मनोज कुमार महतो शामिल थे।

Manika Latehar Latest News