Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार के बालूमाथ से अपहृत नाबालिग रांची से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Latehar Balumath Latest News

लातेहार : जिले के बालूमाथ से अपहृत मोहम्मद शाहनवाज की नाबालिग बेटी को पुलिस ने रांची के कृष्णा मोहल्ला, विद्यानगर रोड से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी कामेश्वर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गठित एसआईटी ने मामले से उठाया पर्दा

गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सात अक्टूबर को नाबालिग लड़की के पिता मोहम्मद शाहनवाज ने बालूमाथ थाने में नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ व अपहरण से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो कर रहे थे। जांच के दौरान गठित टीम ने नाबालिग लड़की को रांची के विद्यानगर रोड स्थित कृष्णा मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया।

परिजनों की प्रताड़ना से परेशान थी नाबालिग

एसपी ने बताया कि नाबालिग लड़की का किसी ने अपहरण नहीं किया था बल्कि वह अपने परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भाग गयी थी। नाबालिग लड़की को विद्या नगर रोड, कृष्णा मोहल्ला, रांची से सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। नाबालिग लड़की को आश्रय देने के मामले में रांची आईटीआई, देवी मंडप, इटकी रोड निवासी कामेश्वर प्रजापति, पिता स्व. फकीरचंद प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि बच्ची को उसके फूफा हमेशा मारपीट और डांट-फटकार कर परेशान करते थे। लड़की को स्कूल जाने से रोका जाता था। लड़की को उसके परिवार वाले हमेशा कहते थे कि अगर वह ज्यादा बदमाशी करेगी तो 10वीं के बाद उसकी शादी कर दी जायेगी। इससे तंग आकर लड़की घर से भाग गयी और अपनी सहेली की मदद से बालूमाथ से ऑटो में बैठकर मकईयाटांड़ चली गयी। जहां से वह रांची के लिए बस पकड़ी। रांची जाने के दौरान नाबालिग लड़की की सहेली ने रांची के अपने रिश्तेदार कामेश्वर प्रजापति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। रांची पहुंचने के बाद लड़की ने कामेश्वर प्रजापति को फोन किया और उससे मुलाकात की। इसके बाद कामेश्वर प्रजापति ने एक अलग कमरा लेकर उसे आश्रय दिया। नाबालिग लड़की को आश्रय देने के आरोप में कामेश्वर प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।

गठित एसआईटी

इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ दिलू लोहरा, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार साहू, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ पुअनि कैलाश बाड़ा, धीरज कुमार, नीतीश कुमार, कुबेर साव, दुती कृष्णा महतो समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

असामाजिक तत्वों ने मचाया था बवाल

मालूम हो कि इस घटना को लेकर बालूमाथ शहर में काफी तनाव था। इस कथित अपहरण को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूरे बालूमाथ शहर को कई दिनों तक बंद कर माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया था।

Latehar Balumath Latest News