हेरहंज पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा नेता, मृतक के परिजनों से की मुलाक़ात
BJP leader reached Herhanj
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार : हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के हेसातु में अवैध संबंध के आरोप में घरजमाई दिनेश सिंह उर्फ़ दीनू (खपिया) की पंचायत में पिटाई से मौत के बाद आज लातेहार के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रकाश राम मृतक के घर खपिया गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
उन्होंने कहा की हेसातु गांव युवक दिनेश सिंह की हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. संविधान में कहीं ऐसा प्रावधान नहीं है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हांथ में लेकर किसी की हत्या कर दे निश्चित रूप से पूरे क्षेत्र में दहशत है. यह जांच का विषय है.
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष विजय गुप्ता, हिमांशु रंजन, कमलेश यादव, विकास जायसवाल, बालूमाथ से शैलेश सिंह, कृष्णा यादव, केदार यादव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
BJP leader reached Herhanj
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar